• साईट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

हरि की पौड़ी

दिशा

सूकरक्षेत्र सोरों इसे हरि की पौड़ी के रूप में भी जाना जाता है यह स्थान विष्णु भगवान के वराह अवतार से संबंधित है।

फोटो गैलरी

  • हरि की पौड़ी मंदिर
  • हरि की पौड़ी कुंड

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

इस पर्यटन स्थल का दर्शन आगरा में स्थित निकटतम हवाई अड्डे से कासगंज के सोरों विकास खण्ड का दौरा कर किया जा सकता है, जो खेरिया हवाई अड्डे (100 किमी लगभग।) के रूप में प्रसिद्ध है।

रेल मार्ग द्वारा

इस पर्यटन स्थल तक अन्य शहरों से भारतीय रेलवे द्वारा पहुंचा जा सकता है। कासगंज एक त्रिभुज रेलवे नेटवर्क पर आधारित है जो तीन अलग-अलग दिशाओं में रेल नेटवर्क के माध्यम से लखनऊ, बरेली और मथुरा से जुड़ा हुआ है। निकटतम रेलवे स्टेशन सोरों है, जो कासगंज रेलवे स्टेशन से तकरीबन 15 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है |

सड़क मार्ग द्वारा

हरि की पौड़ी तीर्थ स्थल कासगंज शहर से तकरीबन 15 कि0मी0 की दूरी पर स्थित सोरों क्षेत्र में स्थित है | यह तीर्थ स्थल मथुरा-बरली राजमार्ग पर स्थित है। अन्य शहरों से कासगंज तक नियमित बसें हैं। सोरों क्षेत्र के इस तीर्थ स्थल में राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि अन्य शहरों एवं प्रदेशों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं |